Headlines

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 35 घायल

उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली का करंट फैलने की अफवाह के चलते श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भगदड़ की स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली

घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि श्रावण महीने के रविवार होने के चलते मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे भी स्थिति बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

अधिकारियों ने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन मृतकों की पहचान और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।