Headlines

गैरसैंण में धामी सरकार ने पेश किया 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन, शिक्षा और सूचना तंत्र पर खर्च होगा ज्यादा पैसा

GAIRSAIN:  गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में मानसून सत्र के दूसरे दिन धामी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शाम करीब 4 बजे वर्ष 2024-25 के लिए 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इस अनुपूरक बजट में 1256.16 करोड़ पूंजीगत विकास के लिए रखा गया है। जबकि 3756.89 करोड़ रुपए राजस्व बजट है

केंद्रीय पोषित योजनाओं के लिए यानी सेंट्रल फंडेड प्रोजेक्ट के लिए भी 1531.65 करोड़ का बजट रखा गया है। जबकि बाह्य सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत रू0 273.17 करोड़ का प्राविधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानः

आपदा प्रबन्ध विभाग के अन्तर्गत एसडीआरएफ हेतु रू0 718.40 करोड़

समग्र शिक्षा के अन्तर्गत रू0 697.90 करोड़

एसडीएमए के अन्तर्गत रू0 229.6 करोड़

सूचना विभाग के अन्तर्गत रू0 225 करोड़

शहरी विकास के अन्तर्गत नगरीय अवस्थापना के सुदृढ़ीकरण हेतु बाह्य सहायतित योजनाओं में रू0 192.00 करोड

पेयजल विभाग में सिवरेज मैनेजमेंट कार्यों हेतु धनराशि के रिंग फेंसिंग किये जाने हेतु रू0 120 करोड़

गैर-सरकारी महाविद्यालयों को सहायता अनुदान 100.03 करोड़

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना (पेंशनर) के अन्तर्गत रू0 100 करोड

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली

शहरी विकास के अन्तर्गत ई०डब्ल्यू०एस० आवासों हेतु रू0 96.76 करोड

वाइब्रेन्ट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत लगभग रू0 130 करोड

अग्निशमन सेवाओं का विस्तार एवं आधुनिकीकरण के अन्तर्गत रू0 71 करोड़

मातृत्व लाभ योजना (प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना) मिशन शक्ति-सार्मथ्य के अन्तर्गत रू0 70 करोड़

यूनिटी मॉल / प्लाजा निर्माण के अन्तर्गत रू0 69 करोड

यू० जे०वी०एन०एल० में ऋण (एस०ए०एस०सी०आई०) के अन्तर्गत रू0 61 करोड़

यू०पी०सी०एल० परियोजनाओ हेतु ऋण (एस०ए०एस०सी०आई०) के अन्तर्गत रू 26 करोड

उत्तराखंड निवेश एवं आधिकारिक संरचना विकास निधि (यू०आई०आई०डी०एफ) के अन्तर्गत रू0 52 करोड़

प्रदेश के मार्गों/पुलियों का अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत रू0 50 करोड़

पी०एम०जी०एस०वाई० से बनी सड़कों का अनुरक्षण के अन्तर्गत रू0 50 करोड़

नाबार्ड पोषित मार्गो/पुलियों का अनुरक्षण हेतु रू0 50 करोड़

टिहरी झील के विकास हेतु रू0 50 करोड़

स्थानीय निकायों तथा पंचायती राज अधिष्ठानों को समनुदेशन के अंतर्गत 46 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत रू0 40.95 करोड

नाबार्ड पोषित लघु सिंचाई योजनाओं के अन्तर्गत रू0 40 करोड़

विभिन्न विभागों के अन्तर्गत पी०एम० जनमन योजना हेतु लगभग रू0 44.11 करोड़

ये भी पढ़ें:   गढ़ी कैंट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों से भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाई देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

प्रधानमंत्री आवास योजना वन टाइम लोन के अन्तर्गत रू0 35.83 करोड

एन०ई०पी० के अंतर्गत पी०एम०श्री योजना के अन्तर्गत रू0 76.22 करोड़

गौ सदन के निमार्ण हेतु रू0 32 करोड़

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत रू0 36.18 करोड

स्टॉम्प एवं पंजिकरण विभाग के अन्तर्गत रू0 27.58 करोड़

राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा आवासीय / अनावासीय भवन निर्माण के अन्तर्गत रू० 25 करोड

पुलिस कर्मियों के लिए आवास हेतु रू0 25 करोड़

नर्सिंग कालेजों की स्थापना (अनावासीय) के अन्तर्गत रू0 25 करोड़

सहकारी, सार्वजनिक एवं सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलो को पी०पी०पी० हेतु वी०जी०एफ० के अन्तर्गत रू0 25 करोड़

सिंचाई विभाग में अन्य रख रखाव की मद के अन्तर्गत रू0 25 करोड़

वनों की सुरक्षा एव प्रबंधन के अन्तर्गत रू0 25 करोड़

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु रू0 20 करोड

उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना हेतु लगभग रू0 20 करोड

डेरी विकास परियोजना हेतु रिवाल्विंग फण्ड हेतु रू0 15.00 करोड़

हाउस ऑफ हिमालयाज को एक सशक्त ब्रान्ड के रूप में स्थापित करने हेतु रू0 10.00 करोड़

पर्वतीय मार्गों में परिवहन निगम द्वारा बस संचालन में हानि की प्रतिपूर्ति हेतु रू0 15 करोड

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

परिवहन निगमों की बसों में निर्धारित श्रेणियों के यात्रियों हेतु निशुल्क यात्रा सुविधा हेतु रू0 12 करोड

प्रदेश के समस्त जनपदों में हवाई सम्पर्क सैचुरेशन हेतु उड़ान योजना के अन्तर्गत रू0 10.00 करोड़

साईलेज एवं दुधारू पशु पोषण योजना हेतु रू0 10 करोड

मुख्यमंत्री बाल एवं महिला बहुमुखी विकास निधि के अन्तर्गत रू0 8.00 करोड़

सेतु आयोग हेतु रू0 7.80 करोड़

काशीपुर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु रू0 5.75 करोड़

मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के अन्तर्गत रू0 5.00 करोड़

विद्या समीक्षा केन्द्र हेतु रू0 5.00 करोड़

राजकीय वृद्ध आश्रम का भवन निर्माण हेतु रू0 5.00 करोड़

पी०एम०ई० बस सेवा स्कीम अन्तर्गत देहरादून एवं हरिद्वार में इलेक्ट्रीक बसों के

संचालन हेतु लगभग रू0 5.00 करोड़

आईस स्केटिंग रिंग के संचालन हेतु एक बारगी (वन टाईम) अनुदान के रूप में रू0 5.00 करोड

मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना हेतु रू0 6 करोड

मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना हेतु रू0 2 करोड

वर्ल्ड आयुर्वेदा कांग्रेस एवं एक्सपों के आयोजन हेतु रू0 2 करोड

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना हेतु लगभग रू० लगभग 1.44 करोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *