Headlines

दुखद खबर: जम्मू कश्मीर में कर्तव्यपथ पर कुर्बान हुआ सैन्यधाम का लाल, रुद्रप्रयाग के प्रमोद डबराल शहीद

RUDRAPRAYAG:    उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। जम्मू कश्मीर में कर्तव्य निर्वहन करते हुए रुद्रप्रयाग निवासी भारतीय सेना के जवान प्रमोद डबराल शहीद हो गए। रूद्रप्रयाग जिले के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के रहने वाले प्रमोद तंगधार सेक्टर में तैनात थे। प्रमोद की शहादत से परिवार में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को तंगधार सेक्टर में 2-गढ़वाल राइफल्स में नायक प्रमोद डबराल शहीद हुए हैं। प्रमोद किस तरह शहीद हुए इसके कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन सेना की 15वीं कमांड  चिनार कॉर्प ने 12 सितंबर को  X पर जानकारी दी है कि ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान नायक प्रमोद डबराल का असामयिक निधन बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सेना शहीद के परिवार के साथ परिस्थिति में साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

सेना की 2 गढ़वाल राइफल्स में तैनात शहीद प्रमोद मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जवान की शहादत पर शोक प्रर्कट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *