Headlines

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे मतदान

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार की ओर से चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी 30 जून को अपने-अपने जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। वहीं, चुनावों की मतगणना 31 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

प्रदेश के 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में ये चुनाव कराए जाएंगे। इन चुनावों के दौरान कुल 66,418 पदों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। यह चुनाव 12 जिलों में संपन्न होंगे, जबकि हरिद्वार जिले को इससे बाहर रखा गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

सरकार और निर्वाचन आयोग ने चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने की पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियानों को भी तेज किया जाएगा।