Headlines

शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों पर छापेमारी

शहर में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन का डंडा चला। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम के निर्देश पर चार टीमों ने विभिन्न पुस्तक विक्रेताओं पर छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की अगुवाई में यह कार्रवाई ब्रदर पुस्तक भंडार (सुभाष रोड), नेशनल बुक डिपो (डिस्पेंसरी रोड), और यूनिवर्सल बुक डिपो (राजपुर रोड) पर की गई।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूलों की मिलीभगत से पुस्तक विक्रेता अभिभावकों पर महंगी किताबें खरीदने का दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा, दुकानों पर जीएसटी चोरी, बिना बिल के सामान बेचना और अधिक कीमत पर किताबें बेचने जैसी अनियमितताएं पाई गईं। छापेमारी के दौरान यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक और बिना बारकोड वाली किताबें सीज कर दी गईं। प्रशासन की ओर से इन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

डीएम के निर्देशानुसार, शिक्षा माफियाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अभिभावकों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाया जा सके। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।