Headlines

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: तहसील डीडीहाट के कानूनगो नारायण सिंह करायत ₹40,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान ने एक अहम कार्रवाई करते हुए तहसील डीडीहाट, पिथौरागढ़ में नियुक्त कानूनगो नारायण सिंह करायत को ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा की गई।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कानूनगो नारायण सिंह करायत प्रतिबंधित भूमि पर भवन निर्माण की अनुमति देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। साथ ही, मकान निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत चालान काटने की धमकी भी दे रहा था। शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई चाहता था।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

शिकायत के आधार पर सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने नियमानुसार जाल बिछाया और आरोपी को तहसील डीडीहाट के आवासीय परिसर में रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी ली जा रही है तथा उसकी चल-अचल संपत्तियों के बारे में पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफल कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर साझा करें। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में निर्भीक होकर सहयोग करें।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

(उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान)