Headlines

तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का हवाला

उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की चर्चित आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे अब राज्य सरकार द्वारा स्वीकार किया जाना बाकी है।

सूत्रों के अनुसार, रचिता ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। प्रशासनिक हलकों में इस फैसले से हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि रचिता अब प्राइवेट सेक्टर में करियर बनाने की योजना में हैं।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

गौरतलब है कि रचिता जुयाल की छवि एक काबिल और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, रचिता जुयाल ने पिछले वर्ष फिल्म निर्देशक यशस्वी से शादी की थी, जो प्रसिद्ध डांसर और अभिनेता राघव जुयाल के भाई हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार उनके इस्तीफे पर क्या निर्णय लेती है और रचिता जुयाल आगे किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाती हैं।