Headlines

सड़क निर्माण योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

 

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। शनिवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

बैठक में मंत्री ने अनारवाला मालसी, चांलग कुल्हान, बुरासखण्डा गढ़ और क्यारा धनौल्टी जैसी प्रमुख सड़कों के प्रस्तावों को तात्कालिक रूप से शासन को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्रीय विकास की रीढ़ होती हैं और इनके निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

मंत्री जोशी ने यह भी कहा कि विकास कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।