Uttarakhand – सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में किया 217 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Uttarakhand

पिथौरागढ़ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ दौरे के दौरान देव सिंह मैदान में अयोजित ‘दीदी-बैंणा’ नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 217.28 करोड़ की कुल 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें ₹ 82.82 करोड़ की कुल 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹ 134.45 करोड़ की 28 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इतना ही नही इस दौरान सीएम धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की । जिसमें आंवला घाट फेज-2 पेयजल योजना का निर्माण कार्य , फगाली गाड़ से पनार पुल तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण , मोस्टा मानू मंदिर का सौंदर्यकरण, नैनी-सैनी से जाजरदेवल तक हॉटमिक्स सड़क व नाली निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा शामिल हैं।

इसके अलावा सीएम धामी ने आज बिण सिडकुल आस्थान में 253 उद्यमियों को व्यवसायिक भूखंड आवंटन स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग/ जिला प्रशासन की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करने के साथ ही मिलेट द्वारा निर्मित भीटोली का शुभारंभ भी किया। वहीं मुख्यमंत्री ने 6 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 6 अंतरराष्ट्रीय बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *