Headlines

खेत में बकरियां चरा रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, इलाके में दहशत

जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में बकरियां चरा रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

मृतका की पहचान 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लता देवी अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थीं, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। उनकी चीखें सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की गर्दन पर गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुलदार ने गर्दन पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

घटना की सूचना मिलते ही पौखाल क्षेत्र के कानूनगो और पटवारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही, वन विभाग भी हरकत में आ गया है। डीएफओ आकाश गंगवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला गुलदार द्वारा किया गया है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है और वह स्वयं भी घटना का जायजा लेने गांव पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

घटना के बाद जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी और दीवा समेत आसपास के गांवों में भय का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

वन विभाग ने इलाके में अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती कर दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *