Headlines

उत्तराखण्ड में 18 नए औषधि निरीक्षक तैनात, एफडीए ने जारी किए आदेश

उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश में दवा निरीक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग के तहत औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 के 18 नए अधिकारियों की तैनाती की है। यह नियुक्तियाँ उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित परीक्षा-2023 के आधार पर की गई हैं। एफडीए मुख्यालय देहरादून से आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:   गढ़ी कैंट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों से भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाई देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

एफडीए के अनुसार सभी नियुक्तियाँ दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की गई हैं और तैनाती अलग-अलग जनपदों में की गई है। यह कदम प्रदेश में नकली व घटिया दवाओं पर नियंत्रण और दवा वितरण प्रणाली की निगरानी को लेकर अहम माना जा रहा है।

तैनात अधिकारी और उनके कार्यक्षेत्र इस प्रकार हैं:

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

निधि शर्मा – उधमसिंह नगर

विनोद जगूडी – देहरादून

शुभम् कोटनाला – उधमसिंह नगर

हार्दिक भट्ट – चमोली

गोरी कुकरेती – एफडीए मुख्यालय

अर्चना उप्पल – नैनीताल

निधि रतूडी – देहरादून

सीमा बिष्ट चौहान – पौड़ी

मेघा – हरिद्वार

निशा रावत – एफडीए मुख्यालय

अमित कुमार आजाद – रुद्रप्रयाग

रिशम् धामा – टिहरी

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

हरीश सिंह – हरिद्वार

पंकज पंत – पिथौरागढ़

पूजा रानी – बागेश्वर

पूजा जोशी – अल्मोड़ा

हर्षिता – चम्पावत

मौ० ताजिम – उत्तरकाशी

एफडीए के अधिकारियों का कहना है कि नवनियुक्त निरीक्षकों से प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, लाइसेंसिंग प्रक्रिया की निगरानी और औषधि अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में बड़ी भूमिका निभाने की अपेक्षा की जा रही है।