Headlines

विश्व पर्यावरण दिवस 2025: देहरादून से शुरू हो रही है एक नई हरित पहल

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून सम्भाग में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल की शुरुआत की जा रही है। इस वर्ष की थीम — “एक नई पहल की शपथ” के तहत 05 जून 2025 से प्रत्येक गुरुवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सार्वजनिक सेवा यान (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) अथवा साइकिल के माध्यम से अपने कार्यालय आएंगे।

इस पहल का उद्देश्य केवल निजी वाहनों की संख्या को अस्थायी रूप से कम करना नहीं, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का रियलिटी चेक करना और शहर में पर्यावरणीय दबाव को कम करना है। इससे कार्यालय परिसर वाहन मुक्त (Vehicle-Free) रहेगा, जो स्वच्छ वायु, ध्वनि प्रदूषण में कमी और हरित परिवेश को बढ़ावा देगा।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

अभिनव पहल के मुख्य बिंदु:

  • प्रत्येक गुरुवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सार्वजनिक परिवहन या साइकिल से कार्यालय आएंगे।
  • घर से कार्यालय तक के अनुभव (सुविधा और कठिनाइयाँ) फीडबैक के रूप में साझा किए जाएंगे।
  • इस फीडबैक का उपयोग सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु किया जाएगा।
  • पहल से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतर यातायात नीति भी बन सकेगी।
ये भी पढ़ें:   गढ़ी कैंट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों से भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाई देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), देहरादून सम्भाग द्वारा जारी की गई यह पहल उत्तराखंड राज्य के लिए एक प्रेरणा बनेगी और अन्य विभागों व शहरों को भी इसी प्रकार के हरित प्रयासों की ओर अग्रसर करेगी।

आइए, हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण की इस नई यात्रा में सहभागी बनें — एक दिन साइकिल, एक दिन बस, और हर दिन पर्यावरण के लिए एक नई सोच।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली