Headlines

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया तहसील कार्यालय का पेशकार, सतर्कता अधिष्ठान की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार कार्यालय, रुड़की के पेशकार रोहित को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद तहसीलदार न्यायालय, रुड़की में विचाराधीन है। 24 मार्च 2025 को न्यायालय ने एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया था, जिसके विरुद्ध शिकायतकर्ता ने 21 अप्रैल 2025 को रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उक्त पत्रावली में कार्यवाही कराने के एवज में पेशकार रोहित द्वारा ₹25,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 19 मई 2024 को पेशकार रोहित (पुत्र श्री रामपाल सिंह, निवासी मकान नं. 273, ग्राम कस्बा रुड़की, थाना रुड़की, जनपद हरिद्वार) को न्यायालय परिसर में ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा

गिरफ्तारी के बाद सतर्कता टीम ने आरोपी के आवास पर तलाशी ली और उससे चल-अचल संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है।

निदेशक सतर्कता, डॉ. वी. मुरूगेसन ने सफल ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

जनहित में अपील
यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है या उसके पास आय से अधिक संपत्ति पाई जाती है, तो उसकी सूचना सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 या व्हाट्सएप नम्बर 9456592300 पर दें। भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह मुहिम तभी सफल हो सकती है जब आमजन निर्भीक होकर आगे आएं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड: दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा 'फुल अलर्ट' पर, 272 एंबुलेंस मुस्तैद; महानिदेशक ने की तैयारियों की समीक्षा