DEHRADUN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने देश में 12 नए इंडस्ट्रियलकोरिडोर स्थापित करने का फैसला लिया है। ये 12 परियोजनाएं 28,602 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ शुरू की जाएंगी। ये औद्योगिक शहर उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा एवं प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओर्वकल एवं कोपर्थी और राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे। इनमें उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर से 12 किलोमीटर दूर स्थित खुरपिया को औद्योगिक स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 जून को इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। सीएम धामी ने पत्र में पीएम से आग्रह किया था कि खुरपिया क्षेत्र को विशेष औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएं। सीएम ने पीएम से करीब 1500 करोड़ के निवेश का आग्रह किया था। अब सीएम की मांग पर केंद्र ने मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस सौगात के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम ने कहा कि , उत्तराखंड में स्थापित होने वाली औद्योगिक स्मार्ट सिटी प्रदेश की विनिर्माण क्षमता एवं आर्थिक विकास की वृद्धि में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे जहां एक ओर प्रदेश में हो रहे निवेश में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
नेशनल इंडस्ट्रियल कोरिडोर डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बड़े और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) में निवेश की सुविधा प्रदान करने के लिए 12 नए औद्योगिक क्षेत्र च्निहित किए गए हैं। जिनसे 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा गया है। इन शहरों के गठन से करीब 10 लाख प्रत्यक्ष रोजगार और नियोजित औद्योगिकीकरण के माध्यम से 30 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने का अनुमान है। नए औद्योगिक शहरों को वैश्विक मानकों के ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा, जिन्हें ‘प्लग-एन-प्ले’ और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणाओं पर ‘मांग से पहले’ बनाया जाएगा। यानी यहां बुनियादी ढांचे के विकास के साथ टिकाऊ और कुशल औद्योगिक गतिविधियों का विकास किया जाएगा।
1000 एकड़ में फैले खुरपिया इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटोमोबाइल्स, ऑटो कंपोनेंट, इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन सेक्टर पर फोकस किया जाएगा। 1265 करोड़ की लागत के खरपिया प्रोजेक्ट से 75 हजार रोजगार सृजित होने का अनुमान है। खुरपिया इंडस्ट्रियल क्षेत्र गढ़वाल औऱ कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्रों के साथ उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों, यूपी से भी आसानी से जुड़ा है। पंतनगर एयरपोर्ट नजदीक होने के कारण एयर और रेल कनेक्टिविटी के लिहाज से भी आदर्श है।