
बुजुर्ग मां की पुकार पर जागा सिस्टम: डीएम के एक्शन से बहाल हुआ राशन, विभागीय लापरवाही पर मिली सख्त चेतावनी
देहरादून—जब सिस्टम लापरवाही करे और जिम्मेदार अधिकारी संवेदनशीलता दिखाएं, तब ही प्रशासन आम जनता का भरोसा जीतता है। कुछ ऐसा ही हुआ देहरादून में, जहां 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी की महीनों की परेशानी सिर्फ कुछ घंटों में खत्म हो गई, जब उन्होंने जिला अधिकारी सविन बंसल के समक्ष अपनी व्यथा रखी। बुजुर्ग मां,…