
वार्ड 52 के नवनियुक्त पार्षद सोहन रौतेला की अनूठी पहल, सरस्वती विहार चौक सब्जी मंडी में विक्रेताओं ने लगाया पहचान बोर्ड
वार्ड 52 के नवनियुक्त पार्षद सोहन रौतेला ने स्थानीय व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। उनकी पहल पर सरस्वती विहार चौक स्थित सब्जी मंडी में तीन दिन पूर्व सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं से अनुरोध किया गया था कि वे अपनी-अपनी ठेली (स्टॉल) पर अपनी पहचान दर्शाते हुए बोर्ड अवश्य लगाएं।…