रोहतांग एयर क्रैश में शहीद नारायण सिंह का 56 साल बाद पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
CHAMOLI: उत्तराखंड चमोली जिले के थराली तहसील के गांव कोलपुड़ी के लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद अपने घर पहुंचा। पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद नारायण अमर रहें,,,,जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद नारायण का नाम रहेगा जैसे नारों के साथ उनके…